Laxmi ji and Marwadi

( Humour )

हम मारवाडी लोग लक्ष्मीजी को कभी नाराज नहीं करते

एक बार मां लक्ष्मी जी
ओर मां दरिद्रता देवी जी
का खूबसूरती को लेकर
झगड़ा हो गया 🤫

लक्ष्मी जी कह रहीं थी
मैं ज्यादा सुंदर हूँ, और
दरिद्रता की देवीजी कही
मैं ज्यादा सुंदर हूँ 🤔

दोनों बहनें अपने झगड़े के
समाधान हेतु शिवजी पास
पहुंची और शिवजी से पूछा
कि हम दोनों में से
सुन्दर कौन है ?

शिवजी ने सोचा मैं कहां
इन औरतों के सुंदरता वाले
झगड़े में पडूँ, उन्होंने बात को
टालने हेतु बहनों से कहा
इसका उत्तर पृथ्वी पर किसी
नगर में जाकर कोई मारवाड़ी
से पूछो, मारवाड़ी इसका
सही उत्तर दे देगा 👍

दोनों बहनें भेष बदलकर
एक नगर में आती हैं और
मारवाडी दुकान पहुंचती है
तथा मारवाडी से पूछती हैं
हम दोनों में सुन्दर कौन है ??

मारवाडी समझ जाता है यह
दोनों साधारण नहींहैं
मारवाडी सोच समझकर

कहता है कि मेरी दुकान के
सामने वह पीपल का पेड़ है
आप दोनों वहां तक चल कर
जायें और लौटकर आयें, तब
मैं बता दूँगा कि
आप दोनों में सुन्दर कौन है

लक्ष्मीजी & दरिद्रता देवीजी
पीपल की ओर चल पड़ती हैं और जब दोनों पीपलके पेड़
को छूकर वापस आईं तो
मारवाडी से पूछने लगीं कि
भाई अब बताओ
हम दोनों में सुन्दर कौन है !

तब मारवाडी दरिद्रता देवीजी
से कहता है : बहन आप
जाते हुए सुंदर दिखती हो
लक्ष्मीजी से कहता है आप
आते हुऐ सुन्दर दिखती हो !

तब से बुद्धिमान मारवाडी
का जवाब सुनकर
दरिद्रता कभी मारवाडी के
घर पर आती ही नहीं है, और
लक्ष्मीजी कभी मारवाडी के
घर से जाती ही नहीं !


जय जय् म्हारो मारवाड

1 thought on “Laxmi ji and Marwadi

  1. jayshribjain's avatar

    मारवाड़ी री बात निराली …..

    Liked by 1 person

Leave a comment

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close