फीस समय की या अनुभव की ?

फीस समय की या अनुभव की ?
.
एक विशाल जहाज का इंजन खराब हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद कोई इंजीनियर उसे ठीक नहीं कर सका।

फिर किसी ने एक मैकेनिकल इंजीनियर का नाम सुझाया जिसे इस तरह के काम का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव था। उसे बुलाया गया।

इंजीनियर ने वहां पहुंचकर इंजन का ऊपर से नीचे तक बहुत ध्यान से निरीक्षण किया। सब कुछ देखने के बाद इंजीनियर ने अपना बैग उतारा और उसमें से एक छोटा सा हथौड़ा निकाला। फिर उसने इंजन पर एक जगह हथोड़े से धीरे से खटखटाया। और कहा कि अब इंजन चालू करके देखें।

और सब हैरान रह गए जब इंजन फिर से चालू हो गया। इंजन ठीक करके इंजीनियर चला गया। जहाज के मालिक ने जब इंजीनियर से जहाज की मरम्मत करने की फीस पूछी, तो इंजीनियर ने कहा- 20,000 रुपये।

मालिक चौंका : ” क्या ? ! “
“आपने लगभग कुछ नहीं किया। मेरे आदमियों ने मुझे बताया था कि तुमने एक हथोड़े से इंजन पर सिर्फ थोड़ा सा खटखटाया था। इतने छोटे काम के लिए इतनी फीस ?
आप हमें एक विस्तृत बिल बनाकर दें।”

इंजीनियर ने बिल बनाकर दे दिया, उसमें लिखा था :
हथौड़े से खटखटाया : रुपये 5/-
कहां और कितना खटखटाना है : रुपये 19,995/-
टोटल : रुपये 20,000/-

फिर इंजीनियर ने जहाज के मालिक से कहा – अगर मैं किसी काम को 30 मिनट में कर देता हूं तो इसलिए कि मैंने 30 साल यह सीखने में लगा दिए कि उसे 30 मिनट में कैसे किया जाता है।
मैंने आपको 30 मिनट नहीं दिए, इतने समय में मेरे 30 वर्षों का अनुभव दिया है। फीस कितना समय लगा उसकी नहीं मेरे अनुभव की है।

जहाज का मालिक बहुत शर्मिंदा हुआ और उसने ख़ुशी ख़ुशी इंजीनियर को उसकी फीस दे दी।

तो कहानी का सार यह है कि, किसी की विशेषज्ञता और अनुभव की सराहना करें…
क्योंकि ये उनके वर्षों के संघर्ष, प्रयोग, मेहनत और आंसुओं का परिणाम हैं।

2 thoughts on “फीस समय की या अनुभव की ?

  1. dailyjotter2's avatar

    One can’t gain experience without devoting time .So its justified to pay for the time .

    Liked by 1 person

  2. Mukesh Nahar's avatar

    Very nice

    Liked by 1 person

Leave a comment

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close