Sneh !!

मां जी !.आपके बेटे ने मनीआर्डर भेजा है डाकिया बाबू ने एक बुढ़िया माँ जी को देखते अपनी साईकिल रोक दी ।
अपने आंखों पर चढ़े चश्मे को उतार आंचल से साफ कर वापस पहनती माँ जी की बूढ़ी आंखों में अचानक एक चमक सी आ गई..

बेटा!.पहले जरा बात करवा दो बूढ़ी माँ ने उम्मीद भरी निगाहों से उसकी ओर देखा लेकिन उसने माँ जी को टालना चाहा.. माँ जी ! इतना टाइम नहीं रहता है मेरे पास कि हर बार आपके बेटे से आपकी बात करवा सकूं… डाकिए ने बुढ़िया को अपनी जल्दबाजी बताना चाहा

लेकिन बुढ़िया उससे चिरौरी करने लगी:- बेटा,बस थोड़ी देर की ही तो बात है।

माँ जी आप मुझसे हर बार बात करवाने की जिद ना किया करो!यह कहते हुए वह डाकिया रुपए माँ जी के हाथ में रखने से पहले अपने मोबाइल पर कोई नंबर डायल करने लगा.. लो माँ जी !.बात कर लो लेकिन ज्यादा बात मत करना,पैसे कटते हैं।
उसने अपना मोबाइल बुढ़िया के हाथ में थमा दिया उसके हाथ से मोबाइल ले फोन पर बेटे से हाल-चाल लेती वृद्ध महिला मिनट भर बात कर ही संतुष्ट हो गई। उनके झुर्रीदार चेहरे पर मुस्कान छा गई…

पूरे हजार रुपए हैं, माँ जी ! यह कहते हुए उस डाकिया ने सौ सौ के दस नोट बुढ़िया की ओर बढ़ा दिए रुपए हाथ में ले गिनती करती अम्मा ने उसे ठहरने का इशारा किया:- अब क्या हुआ माँ जी …?

यह सौ रुपए रख लो बेटा!
क्यों माँ जी ? उसे आश्चर्य हुआ हर महीने रुपए पहुंचाने के साथ-साथ तुम मेरे बेटे से मेरी बात भी करवा देते हो,कुछ तो खर्चा होता होगा ना!
अरे नहीं माँ जी !.रहने दीजिए
वह लाख मना करता रहा लेकिन बुढ़िया ने जबरदस्ती उसकी मुट्ठी में सौ रुपए थमा दिए और वह वहां से वापस जाने को मुड़ गया…..

अपने घर में अकेली रहने वाली वृद्ध महिला भी उसे ढेरों आशीर्वाद देती अपनी देहरी के भीतर चली गई….

डाकिया अभी कुछ कदम ही वहां से आगे बढ़ा था कि किसी ने उसके कंधे पर हाथ रखा.. उसने पीछे मुड़कर देखा तो उस कस्बे में उसके जान पहचान का एक चेहरा सामने खड़ा था।

मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले रामप्रवेश को सामने पाकर वह हैरान हुआ..भाई साहब आप यहां कैसे ?आप तो अभी अपनी दुकान पर होते हैं ना..

मैं यहां किसी से मिलने आया था!.लेकिन मुझे आपसे कुछ पूछना है..

रामप्रवेश की निगाहें उस डाकिए के चेहरे पर टिक गई..
जी पूछिए भाई साहब!
भाई!.आप हर महीने ऐसा क्यों करते हैं…?

मैंने क्या किया है भाई साहब…? रामप्रवेश के सवालिया निगाहों का सामना करता वह डाकिया तनिक घबरा गया
हर महीने आप इस बूढ़ी माँ को अपनी जेब से रुपए भी देते हैं और मुझे फोन पर इनसे इनका बेटा बन कर बात करने के लिए भी रुपए देते हैं!.ऐसा क्यों ?

रामप्रवेश का सवाल सुनकर डाकिया थोड़ी देर के लिए सकपका गया! मानो अचानक उसका कोई बहुत बड़ा झूठ पकड़ा गया हो लेकिन अगले ही पल उसने सफाई दी:- मैं रुपए इन्हें नहीं! बल्कि अपनी माँ को देता हूं ।

मैं समझा नहीं….उस डाकिया की बात सुनकर रामप्रवेश हैरान हुआ ।

लेकिन डाकिया ने आगे बताया:- इनका बेटा कहीं बाहर कमाने गया था और हर महीने अपनी माँ के लिए हजार रुपए का मनी ऑर्डर भेजता था लेकिन एक दिन मनी ऑर्डर की जगह इनके बेटे के एक दोस्त की चिट्ठी इन माँ जी के नाम आई थी ,

उस डाकिए की बात सुनते रामप्रवेश को जिज्ञासा हुई…..कैसे चिट्ठी…. ?
क्या लिखा था उस चिट्ठी में ?
संक्रमण की वजह से उनके बेटे की जान चली गई! अब वह नहीं रहा।

” फिर क्या हुआ,भाई ? रामप्रवेश की जिज्ञासा दुगनी हो गई लेकिन डाकिए ने अपनी बात पूरी की..हर महीने चंद रुपयों का इंतजार और बेटे की कुशलता की उम्मीद करने वाली इस बुढ़िया को यह बताने की मेरी हिम्मत नहीं हुई!.
मैं हर महीने अपनी तरफ से इनका मनीआर्डर ले आता हूंं….

लेकिन यह तो आपकी माँ जी नहीं है ना… ?

मैं भी हर महीने हजार रुपए भेजता था अपनी सगी माँ को!. लेकिन अब मेरी माँ भी कहां रही…यह कहते हुए उस डाकिया की आंखें भर आई…

हर महीने उससे रुपए ले मां से उनका बेटा बनकर बात करने वाला रामप्रवेश उस डाकिया का एक अजनबी मां के प्रति आत्मिक स्नेह देख नि:शब्द रह गया।

4 thoughts on “Sneh !!

  1. Unknown's avatar

    great story with lot of learning tobe good human being..

    Like

  2. Unknown's avatar

    great story

    Like

  3. Unknown's avatar

    Great…. heart touching story

    Like

Leave a comment

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close