
चुनावी मौसम में एक नेता जी एक गाँव में जाते हैं……औऱ ग्रामीणों से पूछते हैं कि तुम लोगों की कोई समस्या है तो बताओ ?
गाँववाले कहते हैं…हुजूर..दो जबरदस्त समस्या है हमारे गांव में…
नेता जी कहते हैं … बताओ क्या समस्या है ? अभी समाधान किए देता हूँ.. लेकिन वोट मुझें ही देना…!
ग्रामीण : हुज़ूर, पहला तो गाँव में न कोई डॉक्टर है न कोई अस्पताल…
नेता जी ये सुनकर अपनी मोबाइल पर किसी से कुछ देर तक बात करते दिखाई देते हैं और फिर कहते हैं कि ये काम तो हो गया समझो…अभी अभी मेरी मंत्री जी से बात हुई है , डॉक्टर यहाँ पहुँचने ही वाला है…अब दूसरी समस्या बताओ।
ग्रामीण : हुज़ूर..माई बाप दूसरी समस्या ये कि हमारे गाँव में किसी भी मोबाइल का नेटवर्क नही है……यहाँ आज तक मोबाइल काम ही नहीं करता है…..हमलोग कभी भी दूर दराज रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बात नहीं कर पाते हैं लेकिन चुनाव है तो सब मुमकिन है… जैसे आपका मोबाइल बिना नेटवर्क के ही काम करने लगा………!!
😊🤭😜😂

