Facts of Life

जीवन के सत्य :

[1] कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
● क्योंकि.. लँगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं.

[2] कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
● क्योंकि…श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते.

[3] आप कितने भी लम्बे क्यों न हों
● क्योंकि… आने वाले कल को आप नहीं देख सकते.

[4] कोई फर्क नहीं पड़ता कि , आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है
● क्योंकि…अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है.

[5] कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
● क्योंकि…. आप पर हंसने के लिए दुनिया खड़ी है.

[6] कोई फर्क नहीं पड़ता कि ,आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
● क्योंकि…घर के बाथरूम तक आपको चल के ही जाना पड़ेगा.

इसलिए संभल के चलिए … ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसते काटिये !

Leave a comment

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close