
- आप मानते हो या जानते हो ?
ज़िन्दगी में कोई भी चीज़ अपनाने के लिए उसे मानना जरुरी है,
अगर हम उस चीज़ में मानते हैं तो उसे आचरण में लाने के लिए प्रयत्न नहीं करना पड़ता है.
कुछ भी जब आप छोड़ते हो तो उस प्रक्रिया को अहंकार कहा जाता है,
पर वोही अगर समझपूर्वक छुट जाये तो उसे आप अंतर मन से पाते हो या कुदरती तरीके से हासिल करते हो .

