
तीन लिफाफे
एक नव नियुक्त मैनेजर को पुराने मैनेजर ने जाते जाते तीन बंद लिफाफे दिए ,जिन पर 1, 2, 3 की गिनती लिखी थी
और कहा के जब कभी भी तुम्हे इस कार्यालय में कोई बड़ी समस्या आ जाएं तो 1 नंबर का लिफाफा खोलना
काफी समय बाद हेड ऑफिस ने बिज़नेस नहीं बढ़ने पर काफी कड़ा पत्र लिखा मैनेजर को ।
मैनेजर साहब को कुछ नहीं सूझा कि मैनेजमेंट को क्या जवाब दे ।
तभी उसे वे लिफाफे याद आए और उसने लिफाफा नंबर 1 खोला अंदर जो लेटर निकला उस पर लिखा था…..
अपना सारा दोष पुराने मैनेजर के माथे डाल दो के उसने कुछ किया नहीं अत: वह सब नए सिरे से ठीक कर रहा है !
मैनेजर साहब ने वैसा ही किया और समस्या टल गई।
कुछ महीनों बाद फिर वैसा ही पत्र आया कि टारगेट पूरे नहीं हो रहे आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
घबरा कर मैनेजर साहब ने लिफाफा नंबर 2 खोला, उसमे लिखा था कि…… स्टाफ बराबर काम नहीं करता वह कुछ को हटा रहा है व कुछ को ट्रांसफर कर रहा है, कार्यालय में भारी परिवर्तन कर रहा है।
मैनेजर साहब ने वही सब जवाब दिया और मुसीबत फिर टल गई
कुछ समय पश्चात फिर प्रधान कार्यालय द्वारा बिज़नेस नहीं बढ़ने पर भरी चिंता व्यक्त की गई की चेयरमैन साहब भी बहुत नाराज़ है..
मैनेजर को तीसरे लिफाफे की याद आयी
उसने तीसरा लिफाफा नंबर 3 खोला उसमे लिखा था……. अब तुम भी तीन लिफाफे बना लो……

