Kindness is a powerful force that can have a positive impact on both the giver and the receiver.

कहानी : दयालु लड़की
एक लड़की थी, वह यही दुकानों पर काम करते और दूसरों के घर में बच्चों की देखभाल करती थी जिससे उसे वहां से जितना भी पैसा और खाने को मिलता उसी को अपने घर में रखे अपना घर चलाती थी ।
वह बहुत ही दयालु और अच्छी थी उसके पास कम पैसे और कम खाने को होता था, but अगर वह किसी भूखे को देखती तो उसमें से आधा उसे दे देती थी सभी लोगों से बहुत प्यार करते थे और गांव में जिस किसी के घर कोई विवाह या कोई शादी होती थी तो उसे बुला लेते थे और उनके घर में वह बर्तन झाड़ू पहुंचे का काम करती थी बदले मैं उसे खाना और पैसे और कपड़े मिल जाते थे ।
एक दिन वह लड़की एक सब्जी वाले की दुकान पर कुछ सब्जी खरीदने के लिए गई थी और कहा कि भैया आलू कैसे दिए हैं सब्जी वाले ने कहा कि 20 रुपये किलो है फिर उसने कहा यह छोटे वाले कैसे दिए हैं तो सब्जी वाले ने कहा कि 15 रुपये हैं फिर उसने कहा भैया और सस्ते नहीं है, सब्जी वाले को गुस्सा आ गया उसने कहा लेने हां तो लो यहां से जाओ मुझे गुस्सा मत दिलाओ तुम्हारे पास पैसे तो है नहीं और मेरे पास आ जाती हो सर मैं दर्द करने के लिए लड़की ने कहा ठीक है 15 के 1 किलो दे दो सब्जी वाले ने 15 के 1 किलो आलू दे दिए । लड़की वहां 20 रखकर अपने घर की तरफ चल दी जब सब्जी वाले ने पैसे देखें तो वहां पर एक कागज पर लिखा था 15 आलू के और 5 तुम्हारे लिए जिससे तुम्हारे सर में मैंने दर्द किया , तो दवाई ले लेना और चाय पी लेना पर किसी भी बच्चे या किसी और से इस तरह गुस्से से मत बोलना क्यूंकि जरूरी नहीं हर किसी के पास इतने पैसे हो । जब हमारे पास जितने पैसे होते हैं हम उतनी ही चीज खरीदेंगे मोल भाव करना तो सभी का अधिकार है इसमें गुस्सा करने की कौन सी बात है ।
सब्जी वाले को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसके बाद से वह किसी पर भी नहीं गुस्सा नहीं करता था जरुरी नहीं पास पैसा ही सब कुछ हो अगर हमारे पास कुछ भी नहीं है , पर हमारे पास हमारी सद्बुद्धि और अच्छी बातें हैं उससे भी हम दूसरों को सुधार सकते हैं और सही रास्ते पर ला सकते हैं ।
POWER OF KINDNESS ; Kindness is a simple act that can have a big impact.
- It makes us feel good. When we do something kind for someone else, our brains release endorphins, which have mood-boosting effects. Kindness can also reduce stress and anxiety, and improve our overall sense of well-being.
- It strengthens our relationships. Kindness is a key ingredient in strong and healthy relationships. When we are kind to others, it shows that we care about them and value their friendship.
- It makes the world a better place. Kindness can create a ripple effect, with one act of kindness inspiring others to be kind as well.
SO, BE KIND & ALWAYS….
- Smile at someone.
- Hold the door open for someone.
- Compliment & Appreciate someone.
- Help someone in need.
- Be generous with your time.

