सही या गलत

दुनिया में क्या गलत है – क्या सही, यह तय करना मुश्किल है ।

क्योंकि एक धर्म, एक परंपरा और एक संस्कृति के लिए जो सही है, वही दूसरे धर्म, दूसरी संस्कृति और दूसरी परंपरा में गलत ।

एक व्यक्ति के लिए जो सही है, दूसरे के लिए गलत भी हो सकता है ।

इसीलिए हम किसी चीज पर सही या गलत का एक सार्वभौमिक तमगा नहीं लगा सकते । समय और माहौल के अनुसार भी चीजें सही या गलत हो सकती है, यानि आज जो गलत है वह किसी और दिन सही भी हो सकता है ।

एक बहुत महीन सा अंतर होता है इस सही और गलत के बीच और इसे हमें अपने लिए जानना जरूरी है ।

हाँ !! अपने लिए क्या सही है और क्या गलत है, यह सहज ही जान सकते हैं । जो भी चीज , जो हमारे शरीर और मन के साथ हमारी अंतरआत्मा को भी सुख दे सकती है, वह हमारे लिए सही है , और जो इन्हे तकलीफ पहुँचाती है, वह गलत है ।

Leave a comment

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close