महान उपलब्धियों के लिए महान साधना की ज़रूरत पड़ती है.
तप और साधना के बिना हम सिर्फ़ सपनों में ही किसी विद्या में पारंगत हो सकते है.
यह विश्वास रखे कि किया हुया अभ्यास कभी व्यर्थ नहीं जाता . अभ्यास के बल पर हम बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर सकते हैं.
साधना को कभी भटकाये नहीं और प्रेम और लगन से किया गया अभ्यास हमेशा लक्ष्य प्राप्ति को संबल देगा.

