इंसान अपनी ज़िंदगी मे पहले खुद के लिए कमाना चाहता हैं
फिर परिवार के लिए लेकिन बाद में कमाने की होड़ में लग जाता हैं ,
अपनी ज़िंदगी ठीक से नही जी पाता जबकि उसके जीवन के महत्वपूर्ण सारे पल पैसे कमाने में लगा देता है
जो पैसा उसके काम नही आनेवाला।
न धन उसका हुआ, न जिंदगी उसकी हुई ।

